
Program Name: शपथग्रहण
Program Venue:Orbit Resort Udaipur, Rajasthan 313001 India
Program Date: June 2, 2019
Members Attended: NA
About Program:
जैन सोशल ग्रुप कल्पतरु का शपथग्रहण समारोह ऑर्बिट रिसोर्ट में आयोजित किया गया | कार्यक्रम का आरंभ नवकार मंत्र जाप से हुआ तत्पश्चात ग्रुप के सदस्यो द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गयी | कार्यकम के मुख्य अतिथि पूर्व विधान सभा अध्यक्ष श्री शांतिलाल चपलोत एवं शपथ प्रदाता श्री आर सी मेहता, चेयरमैन मेवाड़ रीजन ने संस्थापक अध्यक्ष महेश पोरवाल, अध्यक्ष चतर सिंह कोठरी , उपाध्यक्ष प्रशांत भंडारी , सचिव हिम्मत डूँगरपुरिया, कोषाध्यक्ष अशोका कुमार जैन एवं सहसचिव जीतेन्द्र बाबेल को शपथ दिलाई| कल्पतरु ग्रुप का सिग्नेचर प्रोजेक्ट के रूप में विवाह समारोह के दौरान प्री- वेडिंग शूटिंग न कराने की अपील हेतु नाटिका का मंचन किया गया | साथ ही संकल्प पत्र का विमोचन भी किया |
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री डॉ आर एल जैन, पूर्व डीन विधि महाविद्यालय, श्री डॉ ओ पी चपलोत , पूर्व चेयरमैन मेवाड़ रीजन, श्री डॉ रोशनलाल जोधावत, आई डी JSGIF एवं श्री मोहन बोहरा इलेक्ट चेयरमैन मेवाड़ रीजन थे |
Attended by Distingusihed Guest: श्री शांतिलाल चपलोत, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री आर सी मेहता, चेयरमैन मेवाड़ रीजन श्री डॉ रोशनलाल जोधावत, आई डी JSGIF
Submitted By: Prashant Bhandari, Vice President
