Program Name: Hurda party and Sankrant celebrate
Program Venue: In front Cambridge school Aurangabad, Maharashtra 431001 India
Program Date: January 9, 2019
Members Attended: 85
About Program: angini group औरंगाबाद
हुडा पार्टी के साथ में संक्रांत हल्दी कुकू का उत्सव हमने मनाया साथ ही बचपन की यादें ताजा कर के सभी महिलाओं को हमने स्पोर्ट्स डे की याद दिलाएं और विभिन्न तरह के खेल खिलाएं सभी बहुत प्रसन्न व्वे शुरुआत में सबको हल्दी कुकू लगाकर तिल गुड़ खिलाकर उनका स्वागत किया इसमें हमने पींस थीम और स्पोर्ट्स डे थीम रखी थी सभी ने बहुत एंजॉय किया वह कुछ घंटों के लिए हम हमारे बचपन में चले गए थे ।
पहले हमने सब का हल्दी कुकू लगाकर स्वागत किया व गिफ्ट दिए फिर हम बेर ,जाम, हरियल बूट तिल गुड़ ,मुरमुरा लडडू का मजा लिया उसके बाद हुरडा खाए फिर स्पोर्ट्स डे सेलिब्रेट किया फिर G.B. मीटिंग और प्राइज डिसटीब्यूशन और और खाना खाए और अंत में गन्ने का रस इस तरह सब ने बहुत एंजॉय किया।
इस प्रोग्राम के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर थे राखी जी संचेती सोनी का देवड़ा Vandana संचेती शिल्पा पांडे वह गेम के जज थे रुपाली जी भंडारी व स्वाति संचेती स्वर्णा जी सिसोदिया व संगीता जी ओसवाल
कार्यक्रम में 85 महिलाएं उपस्थित थी ।
Distinguished Guest : PARESHBHAI M SHAH
Group Name : Sangini group औरंगाबाद
Submitted By: SANGEETA MEHTA - JSG Sangini -
