Program Name: Monsoon special - Group Picnic at Bhandardhara
Program Venue:
BHANDAR DHARA, MAHARASHTRA pune, maharashtra 411028 India
Program Date: July 14, 2018
Members Attended: 60+
About Program: जुलाई महीने मे बारिश का मौसम का आनंद लेने हेतु इस महीने हमारे ग्रुप ने भंडारदरा का 2 दिन का कार्यक्रम का आयोजन किया था. भंडारदरा पुणे से 172 किं. मी. की दूरी पर है. यह प्राकृतिक सौंदर्या से भरा हुआ, तथा सहयाद्री परबत के राशि मे फेला हुआ है. भंदारदरा में बहोत ही विलोभनिय वॉटर फॉल्स, एतिहासिक वस्तुओ से भरा हुआ प्राकृतिक संसाधनोका पर्यटन स्थल है,
13 जुलाई को सभी सदस्यों के साथ हमारी बस तय किए हुए समय पर दोपहर 1:30 को पुणे से भंदारदरा को प्रस्तान हुई.
बस में जाते हुआ सदस्यों ने अंताक्षरी / गेम्स का मज़ा उठाया.
जाते समय दोपेहर का चाय और नास्टा और शाम को खाने का आयोजन ग्रुप की किया गया था
14 जुलाई को सुबह नास्टा करके 8 बजे साइट सीन और वॉटर फॉल का की और प्रस्तान किया.
साइट सीन में हमने अंब्रेला वॉटर फॉल, रंधा फॉल, और कसुबाई पीक दिखाया.
सदस्यों ने वॉटर फॉल और बारिश का बहोत एनजॉय किया.
दोपेहर का खाना काका होटेल मे आयोजित किया था.
Distingusihed Guest: PARESH SHAH
Submitted By: PARESH SHAH - Treasurer -PUNE SMARTCITY - 427 STD - 020
