Program Name :
School kit distributed
Program Venue:
29 school Chitegaon/ Kachnar etc. Beed bypass road 431005, Aurangabad Maharashtra India
Program Date: June 22nd, 2018
Members Attended: 20
About Program: * Image Building *
जय जिनेंद्र
आज आपको बताते हुए इतना हर्ष हो रहा है कि *Sangini Aurangabad* व भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति और अलर्ट ग्रुप ऑफ औरंगाबाद इन सब ने मिलकर बहुत ही खुशियों के पल पाए हैं।
जिन बच्चों को सही में जरूरत है उन्हें हम सब ने मिलकर वह चीज़ प्रदान की है जो कि स्कूल से नहीं मिल पाती है ऐसे अत्यंत गरीब बच्चों को हमने स्कूल बैग, टिफिन, पेंसिल, इरेजर, शापनर,नोट book , uniform वह स्कूल ड्रेस प्रदान की है।
हमें जिला परिषद से लिस्ट मिलने के बाद करीब 29 स्कूल के बच्चों को हमने यह किट प्रदान करना है ।
आज हमने देखा कि बच्चों को यह किट मिलने के बाद कितनी खुशी हुई है उन्हें खुश देखकर हमें दूगनी खुशी हुई है ऐसा लगा कि इस प्रोजेक्ट पर काम करना सफल हुआ है ।
पहली कक्षा से लेकर 7 वीं कक्षा तक के बच्चों को हमने यह किट प्रदान किए हैं स्कूल टीचर से बात करने के बाद हमें पता चला कि बुक्स तो मिल जाती है पर यह सभी जरूरी चीजें उनकी तरफ से नहीं मिलती है।
किसी के चेहरे पर हंसी लाना और उसे खुश करना बहुत ही कठिन काम है जो कि आज संगिनी ग्रुप औरंगाबाद ने करके दिखाया है। बच्चों कीी यूनिफार्म के sponsor सद्गृहस्थ परिवार है।
हम उम्मीद करते हैं कि आगे भी हम इस तरह के प्रोजेक्ट करते रहेंगे।
टोटल 29 स्कूल में 1100 सौ बच्चों को किट देना है उसमें उस से 950 किट का डिस्ट्रीब्यूशन पिछले 8 दिनों में हो चुका है बाकी 150 सौ का डिस्ट्रीब्यूशन अभी बाकी है । पिछले 8 दिनों से डिस्ट्रीब्यूशन चालू।
एक बच्चे के पीछे तकरीबन ₹600 का खर्चा हुआ है। पर किसके १०० Rupees रख के मेंबर से कलेक्शन किया है इस नेक काम में हमें सभी ने मदद की है समाज ने भी हमें सहयोग दिया है । टोटल प्रोजेक्ट 6:50 से 7:00 लाख क्या हुआ है।
Distingusihed Guest: Jain samaj
Submitted By: Sangeeta Mehta (President-JSG Sangini)
