Program Name :
सड़क सुरक्षा
Program Venue:
kishore Sagar Talab Kota, Rajasthan 324005 India
Program Date: April 18th, 2018
Members Attended: 1000 PERSONS
About Program: सड़क -सुरक्षा सप्ताह-2018
संगिनी मैत्री द्वारा आज *सड़क -सुरक्षा सप्ताह-2018 का आगाज राजस्थान पत्रिका के हमराह कार्यक्रम में ड्राइंग कॉम्पिटिशन से किया गया। जिसमें परिवहन विभाग, राजस्थान सरकार , यातायात विभाग एवं कोटा सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य उपस्तित रहे।*प्रतियोगिता में सभी वर्ग के बच्चों ने भाग लिया। दोनों ही कार्यक्रम को अल्प समय में और इतने बड़े प्लेटफार्म पर करवाने के लिए हम संगिनी मैत्री सदस्य संगिनी मैत्री के जन्मदाता और नॉर्थरन रीजन के PRO इंजी मनीष जी जैन का तहे दिल से धन्यवाद करते है।
Distingusihed Guest: NR PRO ER MANISH JAIN
Submitted By: Smt. MONIKA JAIN (KOTA MAYTREE - 329 STD - 0744)
