Program Name :
पक्षी बचाओ अभियान
Program Venue:
जैन सोशल ग्रुप मेन कोल्हापुर, महाराष्ट्र टाइम्स ऑफिस, नागाला पार्क, कोल्हापुर
Program Date: April 17, 2018
Members Attended: 35 PERSONS
About Program: पानी और अनाज के लिए भारी गर्मी के सीज़न में पक्षियोंको बहुतही भटकना पड़ता हे. उनकी यह अवस्था देखकर मानव के दिलमें दर्द पैदा हो जाता हे इसलिए ऐसी भटकंती कम करनेकी कोशिश हमारे जैन सोशल ग्रुप मेन कोल्हापुर के माध्यम से अक्षय तृतीया के दिन माजी अध्यक्ष श्री. वनेचंदजी कटारिया ने उनके ६१ वे वर्ष गाठ निमित्ये महाराष्ट्र टाइम्स के ऑफिस में पक्षियोंके लिए १०० किलो अनाज और ४० नग पानी पीनेके मिटिके बर्तन देकर किया। जैन सोशल ग्रुप मेन कोल्हापुर के तरफसे इस कार्यक्रम में अध्यक्ष श्री. महावीर शहा श्री. रोहित पारीख सौ. दीपा पारीख और वनेचंदजीके सभी कौटुंबिक सदस्य तथा कार्यकारणीके सभी सदस्य उपस्थित थे ।
कार्यवाह श्री. सुनीत परिख तथा अध्यक्ष श्री. महावीर शहा
Distingusihed Guest: Shri. Vanechandji Katariya
Submitted By: Shri. Sunit Parikh(Secretary, Maharashtra REGION )
