

Program Name :
INSTALLATION CEREMONY
Program Venue:
ROTARY BINANI SABHAGAR KOTA, RAJASTHAN 324005 India
Program Date: May 2, 2017
Members Attended: 250 PERSONS
Distingusihed Guest: INT. PRESIDENT SHRI ABHAY SETHIYA & SMT NIRMALA SETHIYA
जैन सोशल ग्रुप संगिनी जेएसजी कोटा एवम युवा फोरम के पुरुस्कार वितरण तथा शपथ ग्रहण समारोह एवम साथ ही संगिनी के नए फोरम संगिनी जेएसजी मैत्री का शपथ ग्रहण समारोह रोटरी बिनानी सभागार में सम्पन्न हुआ।
वर्ष 2016-17 की संगिनी अध्यक्ष निर्मला बड़जात्या ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेएसजीआईएफ के अतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अभय सेठिया ने संगिनी जेएसजी कोटा की अध्यक्ष श्रीमती चन्दन टोंग्या, संगिनी जेएसजी मैत्री की अध्यक्ष श्रीमती प्रमिला पांड्या एवं युवा फोरम जेएसजी कोटा के अध्यक्ष श्री अर्चित जैन को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई| कार्यक्रम की अध्यक्षता जेएसजीआईएफ की प्रथम महिला श्रीमती निर्मल सेठिया ने की। वर्ष 2016-17 की सचिव कविता बाफना ने बताया कि सदस्यों को शपथ कार्य शपथ विधि अधिकारी जेएसजीआईएफ के जॉइंट सेक्रेटरी श्री अनिल जी काला द्वारा सम्पन्न करवाई।
कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि डॉ संगीता सक्सेना ने आर्ट ऑफ लिविंग की जानकारी दी। स. दी. जैन समाज समिति की महिला संयोजक श्रीमती निशा वेद द्वारा सभी कार्यकारिणी सदस्यों एवम नॉर्थरन रीजन के जोन 7 कोऑर्डिनेटर श्री मनीष जैन द्वारा नए सदस्यों को शपथ ग्रहण करवाई गई।
संगिनी जेएसजी कोटा की उपाध्यक्ष स्मिता पाटनी, सचिव निकिता जैन, सयुंक्त सचिव अलका झांझरी, कोषाध्यक्ष वंदना जैन, संगिनी जेएसजी मैत्री की उपाध्यक्ष मोनिका जैन, सचिव जया पाटोदी, सयुंक्त सचिव सुधा जैन, कोषाध्यक्ष निशा जैन, युवा फोरम जेएसजी कोटा उपाध्यक्ष आदित्य सेठी, सचिव शिवांगी जैन, सयुंक्त सचिव छवि जैन, कोषाध्यक्ष आकांक्षा जैन ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली|
कार्यक्रम में संगिनी कोटा के सदस्यों गत वर्ष हुए कार्यक्रम के पारितोषिक भी प्रदान किये गए। सचिव कविता बाफना द्वारा वार्षिक रिपोर्ट भी पढ़ी गयी| अंत में संगिनी कोटा की वर्तमान सचिव निकिता जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया|
Submitted By: ER. MANISH JAIN (ZONE 7 COORDINATOR NORTHERN REGION)
